जिंदा मरीजों के बगल 2 दिन से पड़ा मुर्दा, तेजस्वी ने ट्टीट किया ये वीडियो, कहा-अस्पतालों में सड़ रहे शव
बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों और मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी बीच हैरान करने वाला एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्टीट कर सनसनी फैला दिया है। वीडियो में लगाए जा रहे आरोपों के मुताबिक जिंदा मरीजों के बगल दो दिन से एक मरे हुए मरीज का शव पड़ा है। वहीं, तेजस्वी यादव ने कोरोना से संक्रमित लोगों के इलाज व जांच की व्यवस्था पर तल्ख टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि जो लोग जांच करा रहे हैं, उनकी रिपोर्ट कई दिनों तक नहीं आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल के कई विधायक 19 दिनों से अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जबकि, जिनका टेस्ट नहीं हुआ, उनकी रिपोर्ट आ रही है। अस्पतालों में करोना संक्रमितों के शव सड़ रहे हैं। केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा जारी संक्रमितों के आंकड़े अलग-अलग हैं। कोविड सेंटर में तैनात मेडिकल स्टॉफ के पास पीपीई किट तक नहीं है। बिहार धीरे-धीरे कोविड-19 का ग्लोबल हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। राज्य सरकार को कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या को लेकर कोई चिंता नहीं है।
पटना (Bihar)। बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों और मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी बीच हैरान करने वाला एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्टीट कर सनसनी फैला दिया है। वीडियो में लगाए जा रहे आरोपों के मुताबिक जिंदा मरीजों के बगल दो दिन से एक मरे हुए मरीज का शव पड़ा है। वहीं, तेजस्वी यादव ने कोरोना से संक्रमित लोगों के इलाज व जांच की व्यवस्था पर तल्ख टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि जो लोग जांच करा रहे हैं, उनकी रिपोर्ट कई दिनों तक नहीं आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल के कई विधायक 19 दिनों से अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जबकि, जिनका टेस्ट नहीं हुआ, उनकी रिपोर्ट आ रही है। अस्पतालों में करोना संक्रमितों के शव सड़ रहे हैं। केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा जारी संक्रमितों के आंकड़े अलग-अलग हैं। कोविड सेंटर में तैनात मेडिकल स्टॉफ के पास पीपीई किट तक नहीं है। बिहार धीरे-धीरे कोविड-19 का ग्लोबल हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। राज्य सरकार को कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या को लेकर कोई चिंता नहीं है।