दबंगों ने जबरन की खेत की जुताई, विरोध करने पर पूरे परिवार को पीटा, सामने आया 'दंगल' का वीडियो

वीडियो डेस्क।  बिहार के अररिया जिले का एक वीडियो  वायरल हो रहा है।  लोग आपस में मारपीट करते दिख रहे हैं। जोकीहाट के महलगांव थाना क्षेत्र के प्रसादपुर चिकनिया गांव में विधवा के खेत में लगी मूंग की फसल की गांव के ही दबंगों ने रात के अंधेरे में जबरन जुताई कर दी थी। सुबह में जब घरवालों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसका विरोध किया, जिसके बाद दबंगों ने घरवालों की बुरी तरह पिटाई कर दी। दोनों पक्ष एक दूसरे पर टूट पड़े। इस लड़ाई में 18 से अधिक लोग घायल हुए थे, जिनमें कई लोगों का इलाज सदर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित निजी अस्पताल में कराया गया था। 
 

Share this Video

वीडियो डेस्क। बिहार के अररिया जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। लोग आपस में मारपीट करते दिख रहे हैं। जोकीहाट के महलगांव थाना क्षेत्र के प्रसादपुर चिकनिया गांव में विधवा के खेत में लगी मूंग की फसल की गांव के ही दबंगों ने रात के अंधेरे में जबरन जुताई कर दी थी। सुबह में जब घरवालों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसका विरोध किया, जिसके बाद दबंगों ने घरवालों की बुरी तरह पिटाई कर दी। दोनों पक्ष एक दूसरे पर टूट पड़े। इस लड़ाई में 18 से अधिक लोग घायल हुए थे, जिनमें कई लोगों का इलाज सदर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित निजी अस्पताल में कराया गया था। 

Related Video