सलमान खान के बर्थडे पर उनकी रील मदर ने शेयर किया वीडियो, कुकिंग करते दिखे 'चुलबुल पांडे'


वीडियो डेस्क ।  बॉलीवुड के दबंग  सलमान खान ने 27 दिसंबर रविवार को 55वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है।  इसी बीच उनकी रील मदर कही जाने वाली एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन बीना काक ने उनका एक कुकिंग वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो पोस्ट में बीना काक और सलमान खान कुकिंग करते दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि बीना काक सुपरस्टार सलमान खान के परिवार के बेहद करीबी मानी जाती है। बीना काक सलमान को अपने भाई के तौर पर भी मानती है। साथ ही उन्हें राखी भी बांधती है। इसके अलावा अक्सर , सलमान खान जयपुर आने पर कभी भी बीना काक से मिले बिना नहीं जाते हैं।

सलमान ने ही दिया था उन्हें मां का रोल
आपको बता दें बीना काक को सलमान खान ने  सबसे पहले 2005 में बनीं अपनी फिल्म ' मैने प्यार क्यूं किया' में अपनी मां की रोल दिया था। इसके बाद 2008 में एक बार फिर बीना काक ने ' गॉड तुसी ग्रेट हो ' में सलमान खान की मां के रूप में रोल प्ले किया। बीना काक ने 'नन्हे जैसलमेर', ' दूल्हा मिल गया' और ' सलाम-ए-इश्क: ए ट्रिब्यूट टू लव' और 'जॉनी सर' सरीखी फिल्मों में काम किया है।

/ Updated: Dec 28 2020, 12:24 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


वीडियो डेस्क।  बॉलीवुड के दबंग  सलमान खान ने 27 दिसंबर रविवार को 55वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है।  इसी बीच उनकी रील मदर कही जाने वाली एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन बीना काक ने उनका एक कुकिंग वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो पोस्ट में बीना काक और सलमान खान कुकिंग करते दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि बीना काक सुपरस्टार सलमान खान के परिवार के बेहद करीबी मानी जाती है। बीना काक सलमान को अपने भाई के तौर पर भी मानती है। साथ ही उन्हें राखी भी बांधती है। इसके अलावा अक्सर , सलमान खान जयपुर आने पर कभी भी बीना काक से मिले बिना नहीं जाते हैं।

सलमान ने ही दिया था उन्हें मां का रोल
आपको बता दें बीना काक को सलमान खान ने  सबसे पहले 2005 में बनीं अपनी फिल्म ' मैने प्यार क्यूं किया' में अपनी मां की रोल दिया था। इसके बाद 2008 में एक बार फिर बीना काक ने ' गॉड तुसी ग्रेट हो ' में सलमान खान की मां के रूप में रोल प्ले किया। बीना काक ने 'नन्हे जैसलमेर', ' दूल्हा मिल गया' और ' सलाम-ए-इश्क: ए ट्रिब्यूट टू लव' और 'जॉनी सर' सरीखी फिल्मों में काम किया है।