सुशांत सिंह राजपूत के इस डायलॉग ने फैंस को भावुक कर दिया, खूब किया जा रहा शेयर

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर 6 जुलाई को रिलीज हुआ, जिसे देखकर उनके बहुत से फैंस भावुक हो गए। ट्रेलर 2 मिनट 43 सेकंड का है। लेकिन इसमें ऐसे कई डायलॉग्स है जो सीधा दिल को छूते हैं। इनमें से एक डायलॉग है- जन्म कब लेना है और मरना कब है हम डिसाइड नहीं कर सकते हैं, पर कैसे जीना है वह हम डिसाइड कर सकते हैं।-इसी डायलॉग को जब स्क्रीन पर सुशांत बोलते नजर आते हैं तो उनके फैंस की आंखें नम हो जाती हैं। इसी को फैंस खूब शेयर कर रहे हैं।
 

/ Updated: Jul 07 2020, 05:35 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर 6 जुलाई को रिलीज हुआ, जिसे देखकर उनके बहुत से फैंस भावुक हो गए। ट्रेलर 2 मिनट 43 सेकंड का है। लेकिन इसमें ऐसे कई डायलॉग्स है जो सीधा दिल को छूते हैं। इनमें से एक डायलॉग है- जन्म कब लेना है और मरना कब है हम डिसाइड नहीं कर सकते हैं, पर कैसे जीना है वह हम डिसाइड कर सकते हैं।-इसी डायलॉग को जब स्क्रीन पर सुशांत बोलते नजर आते हैं तो उनके फैंस की आंखें नम हो जाती हैं। इसी को फैंस खूब शेयर कर रहे हैं। फिल्म ‘दिल बेचारा’ से कास्टिंग डायरेक्‍टर मुकेश छाबड़ा डायरेक्‍टर के तौर पर अपना डेब्‍यू कर रहे हैं। फिल्‍म में सुशांत और संजना सांघी के अलावा सैफ अली खान और स्‍वास्तिका मुखर्जी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह फिल्‍म ‘द फॉल्‍ट इन ऑवर स्‍टार्स’ का हिंदी अडैप्‍शन है। फिल्म को 24 जुलाई को डिजिटली रिलीज होगी। 


सुशांत का निधन 14 जून को हुआ
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूतने 34 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। टीवी से लेकर बॉलीवुड की दुनिया तक अपनी राह बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत बीते 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे। सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच में लगी हुई है. वहीं, हाल ही में खबर आई है कि सुशांत सिंह राजपूत निधन की गहन जांच के लिए पुलिस ने उस बिल्डिंग की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को भी अपने कब्जे में ले लिया है, जहां एक्टर रहा करते थे।