जया बच्चन कैमरामेन को देखते ही आईं टेंशन में, अनन्या से ज्यादा कूल दिखे डैडी चंकी पांडे, देखें वीडियो

आज 13 नवंबर को जब जया बच्चन और अभिषेक बच्चन डायरेक्टर राकेश शर्मा के निधन के बाद उन्हें  अंतिम विदाई देने पहुंचे थे,इस दौरान पैपराजी को देखकर वे असहज हो गईं, हालांकि उन्होंने कुछ ज्यादा रिएक्ट नहीं किया, लेकिन उनके फेस पर टेंशन देखी जा सकती थी।  
 

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Jaya Bachchan got tensed on seeing the cameraman : जया बच्चन अपने गुस्से के लिए जगजाहिर हैं। अमिताभ बच्चन की पत्नी को कैमरामेन बिल्कुल पसंद नहीं हैं। वे जब तब पैपराज़ी को डांट देती हैं। बीते दिनों जब एक पैपराज़ी उन्हें कैप्चर करते हुए गिर गया था तो उन्होंने उसे बद्दुआ देते हुए कहा था कि मैं चाहती हूं तुम दोबारा गिरो। आज 13 नवंबर को जब जया बच्चन और अभिषेक बच्चन डायरेक्टर राकेश शर्मा के निधन के बाद उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे थे,इस दौरान पैपराजी को देखकर वे असहज हो गईं, हालांकि उन्होंने कुछ ज्यादा रिएक्ट नहीं किया, लेकिन उनके फेस पर टेंशन देखी जा सकती थी।

अनन्या पांडे भले ही कोई बड़ी सक्सेस हासिल नहीं कर पाईं हो, लेकिन उनकी डिमांड कम नहीं हुई है। उनके पिता चंकी पांडे भी लगातार लाइम लाइट में बने रहते हैं। आज दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, इस दौरान अन्नया जहां बेहद खूबसूरत नज़र आ रहीं थीं, वहीं चंकी पांडे भी बहुत यंग और एनर्जेटिक दिखाई दे रहे थे।
देखें वीडियो में दोनों का स्टनिंग अंदाज़.... 

ये भी पढ़ें- 

क्यों विवादों में आई 'द केरल स्टोरी', क्या 32 हजार लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कर बनाया आतंकवादी?
अपने खिलाफ नफरत से परेशान हुईं रश्मिका मंदाना, बोलीं- मुझे इस बात की कीमत चुकानी पड़ रही
1100 Cr कमाने वाली RRR के राजामौली फिर धमाल मचाने की तैयारी में, बना रहे इस ब्लॉकबस्टर का
मैं सेल्फ मैरिड हूं लेकिन...खुद से शादी करने वाली एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने बेबी बंप पर दी सफाई

Related Video