बदहाल जींस में दिखीं खुशहाली कुमार, ब्रालेट में किया खुद फोटोशूट

दिवंगत गुलशन कुमार की बेटी खुशहाली कुमार बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं हैं। इसके पहले वे लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं इस बार  खुशहाली कुमार ने ब्रालेट और घुटनों से बुरी तरह फटी जींस में सेल्फी लेते हुए वीडियो शेयर किया है। देखें उनका बेहद बोल्ड लुक वाला ये वीडियो..

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Khushhali Kumar seen in shabby jeans । दिवंगत गुलशन कुमार की बेटी खुशहाली कुमार बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही सेलीब्रिटी बन चुकी हैं। खुशहाली 'धोखा- राउंड डी कॉर्नर' से बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री करने जा रही हैं। इस मूवी में आर. माधवन ने लीड रोल प्ले किया है। खुशहाली इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हैं। वे अक्सर अपने वीडियो और पिक्स इंस्टा पेज पर शेयर करती रहती हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपने जिम वर्क आउट का वीडियो शेयर किया था। वहीं इस बार तो खुशहाली कुमार ने ब्रालेट और घुटनों से बुरी तरह फटी जींस में सेल्फी लेते हुए वीडियो शेयर किया है। देखें उनका बेहद बोल्ड लुक वाला ये वीडियो....

ये भी पढ़ें- 

क्या होता है पैनिक अटैक, सुंबुल से लेकर अफसाना तक इन सेलेब्स को BB हाउस में पड़ा दौरा
The Kashmir Files विवाद पर विवेक अग्निहोत्री ने निकाली भड़ास, जानें क्यों बोले छोड़ दूंगा फिल्म बनाना
12 साल गुमनाम रहने के बाद ये एक्टर करने जा रहा कमबैक, BOX OFFICE पर इस फिल्म से मचाएगा धमाल
एक गलती कर मुसीबत में फंसी रवीना टंडन, फॉरेस्ट नियमों को तोड़ने के खिलाफ आई जांच के घेरे में
सबकुछ फिक्स होने के बाद FLOP अक्षय-टाइगर की इस मेगा बजट मूवी से आखिर क्यों पीछे हटी जाह्नवी कपूर ?

Related Video