मलाइका के पीछे पड़ी गजरा बेचने वाली, जब एक्ट्रेस ने किया इग्नोर तो बोली अरबाज की तरफ से है

मुंबई. चाहे कितनी भी बिजी हो मलाइका अरोड़ा जिम में वर्कआउट करना नहीं भूलती है। हाल ही में वे जिम के बाहर स्पॉट हुई। जैसे ही वे बाहर निकली एक गजरा बेचने वाली महिला उन्हें गजरा देने के लिए पीछ ही पड़ गई। हालांकि, मलाइका ने महिला को पूरी तरह से इग्नोर किया। मलाइका जैसे-तैसे बच-बचाकर अपनी गाड़ी में बैठी ही थी कि वो महिला पीछा करते-करते वहां भी आ पहुंची। इसके बाद वो मलाइका से जबरदस्ती गजरा खरीदने के लिए जिद्द करते हुए बोली, 'ले लीजिए न अरबाज जी की तरफ से।' ये सुनकर मलाइका के चेहरे की हवाइयां उड़ गई और वो बुरी तरह से चिढ़ गई। मलाइका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Share this Video

मुंबई. चाहे कितनी भी बिजी हो मलाइका अरोड़ा जिम में वर्कआउट करना नहीं भूलती है। हाल ही में वे जिम के बाहर स्पॉट हुई। जैसे ही वे बाहर निकली एक गजरा बेचने वाली महिला उन्हें गजरा देने के लिए पीछ ही पड़ गई। हालांकि, मलाइका ने महिला को पूरी तरह से इग्नोर किया। मलाइका जैसे-तैसे बच-बचाकर अपनी गाड़ी में बैठी ही थी कि वो महिला पीछा करते-करते वहां भी आ पहुंची। इसके बाद वो मलाइका से जबरदस्ती गजरा खरीदने के लिए जिद्द करते हुए बोली, 'ले लीजिए न अरबाज जी की तरफ से।' ये सुनकर मलाइका के चेहरे की हवाइयां उड़ गई और वो बुरी तरह से चिढ़ गई। मलाइका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Related Video