रितेश के बेटों ने मेहमानों का हाथ जोड़कर किया स्वागत तो मम्मी-पापा के साथ पहुंचीं आराध्या

रियान की बर्थडे पार्टी में तुषार कपूर भी बेटे लक्ष्य के साथ पहुंचे। इनके अलावा रानी मुखर्जी और उनकी बेटी आदिरा, विवेक ओबेरॉय और उनके बच्चे, सलमान की बहन अर्पिता और बेटा आहिल, ईशा देओल और उनकी बेटी राध्या भी पार्टी में नजर आईं। 

Share this Video

मुंबई। रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने शनिवार को बड़े बेटे रियान का बर्थडे सेलिब्रेट किया। पार्टी में रितेश के दोनों बेटे आने वाले मेहमानों का स्वागत हाथ जोड़कर करते नजर आए। इस दौरान रितेश-जेनेलिया भी बच्चों के साथ दिखे। पार्टी में ऐश्वर्या राय जहां बेटी आराध्या और पति अभिषेक के साथ पहुंचीं तो वहीं शाहिद कपूर की पत्नी मीरा 3 साल की बेटी मीशा को गोद लिए नजर आईं। पार्टी में तुषार कपूर भी बेटे लक्ष्य के साथ पहुंचे। इनके अलावा रानी मुखर्जी और उनकी बेटी आदिरा, विवेक ओबेरॉय और उनके बच्चे, सलमान की बहन अर्पिता और बेटा आहिल, ईशा देओल और उनकी बेटी राध्या भी पार्टी में नजर आईं। 

Related Video