श्रद्धा कपूर को लग्जरी कार छोड़ करनी पड़ी ऑटो की सवारी, फीमेल फ्रेंड के हाथों में हाथ डालकर निकली थिएटर से

 श्रद्धा कपूर ने  थिहटर से निकलने के बाद अपनी लग्जरी कार को छोड़कर रिक्शा की सवारी का ऑप्शन चुना था । उनके साथ तेजस्विनी कोल्हापुरे भी साथ थी, जिन्हें उनके  हाथों में हाथ डाले देख गया है । 

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shraddha Kapoor had to ride an auto। श्रद्धा कपूर बी-टाउन की सबसे फेवरेट एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं । वह अपनी सिंपलिसिटी से हमेशा फैंस के साथ दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहती हैं। उनके फैंसक अब रणबीर कपूर के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, श्रद्धा को बुधवार रात शहर में बहुत ही कैजुअल लुक में नज़र आईं । मास्क पहनने के बावजूद, पैपराज़ी ने उन्हें जुहू के एक थिएटर से बाहर निकलते हुए देखा।

श्रद्धा कपूर ने की ऑटो की सवारी 
दिलचस्प बात यह है कि श्रद्धा ने अपनी लग्जरी कार को छोड़कर रिक्शा की सवारी का ऑप्शन चुना था । उनके साथ तेजस्विनी कोल्हापुरे भी साथ थी, जिन्हें उनके हाथों में हाथ डाले देख गया है । वायरल वीडियो में श्रद्धा व्हाइट टी-शर्ट के साथ डेनिम जींस पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने चश्मा, मास्क और न्यूड मेकअप से अपने लुक को कंपलीट किया है। 

Related Video