सावधान: Dove, ट्रेसमे जैसे शैम्पू से कैंसर का खतरा, कंपनी ने बाजार से वापस मंगवाए प्रोडक्ट

इन शैम्पू में बेंजीन नाम का खतरनाक केमिकल पाया गया है जिससे कैंसर होता है। इन शैम्पू में डव, नेक्सस, सुवे, ट्रेसमे एयरोसोल और टिगी जैसे ब्रांड शामिल हैं। यूनिलीवर ने कई ब्रांड के शैम्पू को मार्केट से वापस मंगाया है। 

/ Updated: Oct 26 2022, 12:31 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। अगर आप महंगे ब्रांड के शैम्पू से अपने बाल धोते हैं तो सावधान हो जाइये। इन महंगे ब्रांड में कई शैम्पू ऐसे हैं जिनसे कैंसर होने का खतरा पैदा हो सकता है। इन शैम्पू में बेंजीन नाम का खतरनाक केमिकल पाया गया है जिससे कैंसर होता है। इन शैम्पू में डव, नेक्सस, सुवे, ट्रेसमे एयरोसोल और टिगी जैसे ब्रांड शामिल हैं। यूनिलीवर ने कई ब्रांड के शैम्पू को मार्केट से वापस मंगाया है। ये एक्शन अमेरिकी मार्केट में लिया गया है। 
यूनिलीवर ने अक्टूबर 2021 से पहले बनाए गए सभी प्रोडक्ट्स को वापस मंगाया है।इस खबर के सामने आने के बाद पर्सनल केयर वाले प्रोडक्ट्स की सेफ्टी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब तक जॉनसन एंड जॉनसन की न्यूट्रोगेना, एडजवेल पर्सनल केयर कंपनी की बनाना बोट, पैंटीन और हर्बल एसेंस ड्राई शैम्पू को लेकर भी खबरें सामने आई थीं। जिन्हें बाजार से वापस मंगाया गया था।