क्या है अरंगेत्रम? राधिका मर्चेंट के लिए अंबानी परिवार ने क्यों रखी सेरेमनी, देखें शानदार Video

वीडियो डेस्क। अंबानी परिवार ने अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी रखी। जियो वर्ल्ड सेंटर में इस सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी शिरकत की। राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार की होने वाली बहू हैं। वे मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की फिऑन्से हैं। 

/ Updated: Jun 06 2022, 11:16 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। अंबानी परिवार ने अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी रखी। जियो वर्ल्ड सेंटर में इस सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी शिरकत की। राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार की होने वाली बहू हैं। वे मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की फिऑन्से हैं। कई मौके पर अंबानी परिवार के साथ दिखाई भी देती हैं। अरंगेत्रम एक क्लासिकल डांस है। भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य में अरंगेत्रम का बहुत महत्व है। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद स्टेज पर डेब्यू किया जाता है जिसे अरंगेत्रम कहते हैं। जब गुरु को अपने शिष्य पर पूरा भरोसा हो जाता है कि ये स्टेज पर नृत्य कर सकते हैं तब अरंगेत्रम का आयोजन किया जाता है। राधिका मर्चेंट श्री निभा आर्ट्स की गुरु भावना ठक्कर की शिष्या हैं।