ऐसी कौन सी चीज है जो बोलने पर ही टूट जाती है? IAS Interview के ट्रिकी सवाल
वीडियो डेस्क। IAS इंटरव्यू में बहुत से कैंडिडेट्स फेल हो जाते हैं और आई नौकरी हाथ से फिसल जाती हैं। इसकी वजह है इंटरव्यू में पूछे गए खतरनाक सवालों के जवाब न दे पाना। इंटरव्यू में ऐसे ट्रिकी सवाल पूंछे जाते हैं कि कैंडिडेट्स का दिमाग घूम जाता है । दरअसल वो सवाल काफी आसान होते हैं लेकिन तत्काल उसे समझने में कैंडीडेट के पसीने छूट जाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ खतरनाक सवाल बता रहे हैं जिन्हें हल करने में आपको बहुत मजा आएगा-
वीडियो डेस्क। IAS इंटरव्यू में बहुत से कैंडिडेट्स फेल हो जाते हैं और आई नौकरी हाथ से फिसल जाती हैं। इसकी वजह है इंटरव्यू में पूछे गए खतरनाक सवालों के जवाब न दे पाना। इंटरव्यू में ऐसे ट्रिकी सवाल पूंछे जाते हैं कि कैंडिडेट्स का दिमाग घूम जाता है । दरअसल वो सवाल काफी आसान होते हैं लेकिन तत्काल उसे समझने में कैंडीडेट के पसीने छूट जाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ खतरनाक सवाल बता रहे हैं जिन्हें हल करने में आपको बहुत मजा आएगा-
1 एक पिता ने बेटी को एक फल देकर कहा भूख लगे तो खा लेना, प्यास लगे तो पी लेना और ठंड लगे तो जला लेना
उत्तर नारियल
2 ऐसी कौन सी चीज है जो मात्र बोलने पर ही टूट जाती हैं
उत्तर है खामोशी
3 मनुष्य के किस अंग में तेजाब पाया जाता है
जवाब: मूत्राशय में, मनुष्य के यूरिन में करीब 10 प्रतिशत तेजाब पाया जाता है।
4 अगर आपके पति आपसे 4 बच्चे पैदा करने की कहे तो आप क्या करेंगी?
उत्तर: महिला कैंडिडेट ने जवाब दिया कि मैं पहले पति को समझाउंगी कि ये ठीक नहीं है। फिर भी अगर वो नहीं माने तो मैं राइट टू रिजेक्ट अधिकार से उन्हें न बोल दूंगी।
5 उंगली चटकाने पर आवाज क्यों आती है?
उत्तर: उंगली चटकने की आवाज हड्डियों की जोड़ों में जो तरल पदार्थ होता है उसमें बुलबुले फूटने की वजह से आती हैं। जब एक बार जोड़ों में बने बुलबुले फूट जाते हैं तो उसके बाद दोबारा बुलबुले बनने में 15 से 20 मिनट लगते हैं।
6 रमेश ने एक ही दिन में एक ही शहर में दो शादियां की लेकिन किसी ने उसे कुछ नहीं कहा, ऐसा क्यों
उत्तर: रमेश पंडित का नाम है