बेटी को लेकर पहली बार अलग दिखा ऐश्वर्या का बर्ताव, हाथ पकड़ आराध्या को खींचती आईं नजर

दरअसल, अक्सर बेटी आराध्या के साथ प्यार से पेश आने वाली ऐश्वर्या राय का पहली बार एक अलग ही रूप देखने को मिला। एक ने ऐश के खराब मूड को देखते हुए पूछा- मूड क्यों ऑफ है ऐश मैम का। 

Share this Video

मुंबई। ऐश्वर्या राय बच्चन बीती रात बेटी आराध्या के साथ आइसक्रीम पार्लर के बाहर स्पॉट हुईं। हालांकि, इस दौरान ऐश बेहद गुस्से में नजर आईं। उन्होंने बेटी का हाथ कसकर पकड़ रखा था और ऐश उसे जबरदस्ती खींचकर ले जा रही थीं। वहीं, आराध्या बेहद डरी सहमी-सी नजर आ रही थीं। आराध्या ने कई बार मम्मी ऐश से अपना हाथ छुड़ाने की कोशिश की लेकिन वे ऐसा कर नहीं पाई। ऐश-आराध्या का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, अक्सर बेटी आराध्या के साथ प्यार से पेश आने वाली ऐश्वर्या राय का पहली बार एक अलग ही रूप देखने को मिला। एक ने ऐश के खराब मूड को देखते हुए पूछा- मूड क्यों ऑफ है ऐश मैम का। एक और शख्स बोला- ये इसका हाथ क्यों नहीं छोड़ती है। एक शख्स ने पूछा- ये आराध्या इतनी डरी ही क्यों है।

Related Video