महज 200 मीटर आगे थी मौत, देखिए CCTV फुटेज..कैसे मामूली एक्सीडेंट के बाद भी चली गई छात्र की जान

यह हादसा जल्दबाजी का नतीजा है। मामूली एक्सीडेंट के बावजूद छात्र को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ी। उसकी बाइक आगे चल रही बाइक से टकरा गई। इसके बाद अनियंत्रित होकर डिवाइड से जा भिड़ी।
 

Share this Video

रायगढ़, छत्तीसगढ़. दुर्घटना से देर भली! यह एक्सीडेंट इसी की गवाही देता है। जरा-सी टक्कर के बावजूद 17 साल के एक छात्र को अपनी जान गंवानी पड़ गई। यह एक्सीडेंट गुरुवार सुबह कोतरा रोड पर हुआ। अटल आवास निवासी गांधी भगत का बेटा प्रेमराज 9वीं का छात्र था। वह अपनी बाइक से चक्रधर नगर स्थित कोचिंग जा रहा था। सुबह करीब 8 बजे ग्रामीण बैंक और अलंकार होटल के सामने उसने एक ट्रैक्टर को ओवरटेक किया। उसके आगे महज 200 मीटर पर एक अन्य बाइक वाला जा रहा था। उसने टर्न लिया। इसी दौरान प्रेमराज की बाइक उसकी बाइक से जा टकराई। यह हादसा बेहद मामूली था, लेकिन प्रेमराज की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइड से जा भिड़ी। इससे प्रेमराज के सीने और सिर में चोट लग गई। प्रेमराज ऐसा गिरा कि फिर उठ नहीं सका। शर्मनाक बात यह भी रही कि लोग हादसे को नजरअंदाज करके निकलते रहे। प्रेमराज के पिता रेलवे में पायलट हैं। वे मूलत: रांची(झारखंड) से हैं। सेना से रिटायरमेंट के बाद उन्हें यह नौकरी मिली थी। यहां वे किराये से रहते थे। प्रेमराज डीपीएस स्कूल का छात्र था।

Related Video