बुजुर्ग ने CM भूपेश बघेल को मारे दे दनादन कोड़े, फिर हाथ जोड़कर मांगी माफी-देखें VIDEO

यह वीडियो देखकर कोई भी शॉक्ड हो सकता है। प्रदेश के किसी मुख्यमंत्री पर कोई कैसे कोड़े बरसा सकता है? लेकिन सोमवार को ऐसा हुआ। वो भी CM हाउस में। एक आदिवासी बुजुर्ग ने भूपेश बघेल के हाथ पर दनादन कोड़े बरसा दिए। सीएम मुस्कराते हुए कोड़े खाते रहे। जानिए क्या थी वजह..

/ Updated: Oct 28 2019, 01:52 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

रायपुर. कोई इतना साहस कैसे कर सकता है कि भीड़ के बीच मुख्यमंत्री पर कोड़े बरसा दे? वो भी एक-दो नहीं, कई बार। मुख्यमंत्री भी मुस्कराते हुए हाथ आगे करके चुपचाप कोड़े खाते रहे। चौंक गए न! दरअसल, यह छत्तीसगढ़ की एक परंपरा है। इसे गोवर्धन पूजा के दिन मनाया जाता है। इसे यहां गौठान कहते हैं। सोमवार को रायपुर में मुख्यमंत्री निवास पर यह कार्यक्रम रखा गया था। इसमें गोवर्धन पूजा और राउत नाचा का आयोजन हुआ। इसी दौरान परंपरा के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाथ पर कोड़े खाए। हालांकि यह कोड़ा कुशा(कांस) नामक घास से बनाया जाता है। यह कोड़ा भी बैगा आदिवासी समाज का ही कोई बुजुर्ग मारता है। मान्यता है कि कोड़े खाने से व्यक्ति के पाप और कष्ट दूर हो जाते हैं।