इस राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, फिर लगा संपूर्ण लॉकडाउन
वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए केरल सरकार ने एक बार फिर संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। केरल सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं खुली रहेंगी।
वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए केरल सरकार ने एक बार फिर संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। केरल सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं खुली रहेंगी। कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave) की रफ्तार पूरे देश में कम हो गई है, लेकिन इस बीच केरल में कोविड-19 (Covid-19 in Kerala) के लगातार बढ़ रहे नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। राज्य में पिछले 2 दिनों से रोजाना 22 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जो देशभर के दैनिक मामलों के 50 फीसदी से ज्यादा हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देशभर में 43509 नए कोरोना केस सामने आए है और 640 संक्रमितों की जान चली गई। सबसे ज्यादा केस केरल में दर्ज किए गए और राज्य में 22056 लोग संक्रमित हुए। देशभर में पिछले 24 घंटे में 38465 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।