IPL 2020: क्या प्रीति जिंटा को है दिल्ली कैपिटल्स के जीत से ऐतराज?

 

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और किंग्स इलेवन पंजाब (kings Xi Punjab) के बीच रविवार को खेले गए आईपीएल मैच (IPL Match) में अंपायरिंग को लेकर विवाद शुरू होगया है. अब इस मुद्दे पर किंग्स इलेवन पंजाब (kings Xi Punjab) की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने भी अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) को घेरते हुए कहा है कि ऐसी टेक्नोलॉजी का क्या काम जो गलत फैसले को न रोक सके. साथ ही उन्होंने बीसीसीाई से नए नियम लाने की अपील भी की है.

/ Updated: Sep 21 2020, 06:21 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और किंग्स इलेवन पंजाब (kings Xi Punjab) के बीच रविवार को खेले गए आईपीएल मैच (IPL Match) में अंपायरिंग को लेकर विवाद शुरू होगया है. अब इस मुद्दे पर किंग्स इलेवन पंजाब (kings Xi Punjab) की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने भी अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) को घेरते हुए कहा है कि ऐसी टेक्नोलॉजी का क्या काम जो गलत फैसले को न रोक सके. साथ ही उन्होंने बीसीसीाई से नए नियम लाने की अपील भी की है.