दिल्ली चुनाव: केजरीवाल ने किया रोड शो, खुली जीप में खड़े होकर मांगे वोट

दिल्ली विधानसभा चुनाव में की तारीख करीब आ रही है। ऐसे में  प्रचार प्रसार का दौर शुरू हो चुका है।  आम आदमी पार्टीके संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मटियाला में रोड शो किया।

Share this Video

वीडियो डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव में की तारीख करीब आ रही है। ऐसे में प्रचार प्रसार का दौर शुरू हो चुका है। आम आदमी पार्टीके संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मटियाला में रोड शो किया। इस दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। सीएम केजरीवाल कालाकाजी में भी रोड शो करने जा रहे हैं। बुधवार को केजरीवाल ने समयपुर बादली में शक्ति प्रदर्शन किया था। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजेश यादव के समर्थन में बादली विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान केजरीवाल ने कहा, ‘हमने दिल्ली के लोगों को अधिकतम लाभ पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया ताकि उनका जीवन समृद्ध बने। हमने बिजली-पानी मुफ्त कर दिया, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर कीं। 

Related Video