गुजरात में आसमानी तबाही, बारिश में डूबा अहमदाबाद... 61 लोगों की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद, देखें तबाही वाले Video
मानसून की बारिश में गुजरात डूब गया है। 3-4 घंटे की बारिश में सड़कें दरिया बन गई हैं। राज्य में 61 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों मवेशी मर गए हैं। निचले इलाकों में पानी भरने से लोगो परेशान हैं।
वीडियो डेस्क। मानसून की बारिश में गुजरात डूब गया है। 3-4 घंटे की बारिश में सड़कें दरिया बन गई हैं। हर जगह जलजमाव हो गया है। राज्य में 61 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों मवेशी मर गए हैं। निचले इलाकों में पानी भरने से लोगो परेशान हैं। बारिश से लोग त्रस्त नजर आ रहे हैं। सड़कों पर इतना पानी है कि देखकर लगेगा कि पानी में शहर है या शहर में पानी है। अहमदाबाद की सोसोइटियों के बेसमेंट में पानी इतना भरा हुआ है कि खड़ी गाड़ियां डूब गई हैं। मौसम विभाग ने बिजली गिरने की चेतावनी देते हुए यलो अलर्ट जारी किया हुआ है। बारिश से कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं जनजीवन पूरी तरह से बिखर गया है।