डंपर और ड्राइवर की हुई पहचान, DSP की हत्या पर सुनिए क्या बोले हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर?

मेवात में डिप्टी SP सुरेंदर सिंह अपनी टीम के साथ  पचगांव की पहाड़ियों में माफियाओं को पकड़ने गए हुए थे। डीएसपी ने यहां छापेमारी की कार्रवाई की थी। डीएसपी अपनी गाड़ी के पास खड़े थे, अचानक वह नीचे गिर गए डंपर उनके ऊपर से निकल गया।

/ Updated: Jul 19 2022, 05:32 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  हरियाणा के नंहू जिले से हुई डीएसपी की मौत के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ये हैरान करने वाली घटना है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने अपनी संवेदनाएं भी प्रकट की। साथ ही उन्होंने कहा कि डंपर और डंपर चलाने वाले की शिनाख्त हो गई है। जल्दी ही दोषियों को पकड़ कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि हरियाणा के नूंह में खनन माफिया ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई पर डंपर चढ़ाते हुए कुचल डाला। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद पुलिस अफसर की मौके पर ही मौत हो गई।  दरअसल मेवात में डिप्टी SP सुरेंदर सिंह अपनी टीम के साथ  पचगांव की पहाड़ियों में माफियाओं को पकड़ने गए हुए थे। डीएसपी ने यहां छापेमारी की कार्रवाई की थी। डीएसपी अपनी गाड़ी के पास खड़े थे, अचानक वह नीचे गिर गए डंपर उनके ऊपर से निकल गया। इस दौरान उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा कि वे 3 महीने बाद 31 अक्टूबर को सेवा से निवृत्त होने वाले थे।