डॉक्टर की शक्ल देखते ही चारों ओर से मुक्के-थप्पड़ बरसाने लगीं नर्सें, बोलीं-'इसे हमारे हवाले करो'

यह वायरल वीडियो हरियाणा के पंचकूला में सेक्टर-6 के जनरल अस्पताल का है। यहां के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज कुमार की स्टाफ नर्सों ने घेरकर पिटाई कर दी। डॉक्टर पर नर्सों के साथ छेड़छाड़ का आरोप है। उनके खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की थी। इसी सिलसिले में वे अस्पताल की जांच कमेटी में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे थे। उन्हें देखकर नर्सें भड़क उठीं।

Share this Video

पंचकूला, हरियाणा. यहां के सेक्टर-6 स्थित जनरल अस्पताल में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। मरीजों की देखभाल छोड़कर नर्सें अपने ही स्टाफ के एक डॉक्टर की पिटाई में लगी देखी गईं। यहां के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज कुमार पर नर्सों के साथ छेड़छाड़ का आरोप है। उनके खिलाफ सेक्टर-5 महिला थाने की पुलिस ने FIR दर्ज की थी। इसी सिलसिले में वे अस्पताल की जांच कमेटी में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे थे। वे पीएमओ ऑफिस के वेटिंग रूम में बैठे थे, तभी उन्हें देखकर नर्सें भड़क उठीं। इस हंगामे में कांच टूट गए। करीब 20-22 नर्सों ने डॉक्टर पर मुक्के और थप्पड़ बरसाए। मारपीट करीब 20 मिनट तक चलती रही। नर्सें डॉक्टर को उनके हवाले करने की नारेबाजी कर रही थीं।

Related Video