पहले मां और फिर एक एक कर 5 बेटों की मौत, 15 दिन में पूरा परिवार खत्म, पड़ोसियों ने बताया आंखों देखा हाल

वीडियो डेस्क। झारखंड के धनबाद में कोरोना संक्रमण के कारण मां के बाद एक-एक कर पांच बेटों की मौत हो गयी। परिवार के 6 सदस्यों की अकाल मृत्यु के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा है। जहां 6 लोगों की मौत हुई है उस पूरे इलाके को सील कर दिया है। पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है। 

/ Updated: Jul 21 2020, 06:48 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। झारखंड के धनबाद में कोरोना संक्रमण के कारण मां के बाद एक-एक कर पांच बेटों की मौत हो गयी। परिवार के 6 सदस्यों की अकाल मृत्यु के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा है। जहां 6 लोगों की मौत हुई है उस पूरे इलाके को सील कर दिया है। पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है। पड़ोसी इस घटना से स्तब्ध हैं। उन्होंने प्रशासन से परिवार की मदद करने की गुहार लगाई है। आस पास के लोग डरे सहमे हैं। उनका कहना है कि प्रशासन लोगों की कोरोना की जांच कराए ताकि संक्रमण नहीं फैल पाए। आपको बता दें कि 88 साल की महिला क 4 जुलाई को मौत हो गई थी मौत के बाद महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद परिवार के 6 बेटों को कोरोना हो गया जिसमें से 5 की मौत हो गई है वहीं 1 बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है।