एक महिला ने की सांप को केक दिखाकर ललचाने की खतरनाक कोशिश, वीडियो देखकर लोगों के उड़े होश

सांपों को लेकर आज भी तरह-तरह की भ्रांतियां हैं। जैसे सांप दूध पीते हैं आदि। सर्प विशेषज्ञ इन बातों से लोगों को जागरूक करने लगातार कोशिशें करते रहते हैं, लेकिन यहां मामला उलट है। जमशेदपुर में वर्ल्ड स्नैक डे(16 जुलाई)  पर स्नैक कैचर की टीम ने केक काटा। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि सांप को भी केक खिलाने की कोशिश की गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स ने इन्हें आड़े हाथ ले लिया है। एक IFS अधिकारी ने स्नैक कैचर टीम पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

/ Updated: Jul 18 2020, 10:26 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

जमशेदपुर, झारखंड. चौंकाने वाला यह वीडियो 16 जुलाई वर्ल्ड स्नैक डे का है। सांपों को लेकर आज भी तरह-तरह की भ्रांतियां हैं। जैसे सांप दूध पीते हैं आदि। सर्प विशेषज्ञ इन बातों से लोगों को जागरूक करने की लगातार कोशिशें करते रहते हैं, लेकिन यहां मामला उलट है। जमशेदपुर में वर्ल्ड स्नैक डे पर स्नैक कैचर की टीम ने केक काटा। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि सांप को भी केक खिलाने की कोशिश की गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स ने इन्हें आड़े हाथ ले लिया है। एक IFS अधिकारी ने स्नैक कैचर टीम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। IFS रमेश पांडे ने यह वीडियो अपने ट्विटर पर पोस्ट करके लिखा है कि सोसायटी को आज भी शिक्षित करने की जरूरत है। एक यूजर्स ने स्नैक कैचर टीम को सांपों से ज्यादा खतरनाक कहा। किसी ने इसे पागलपन बताया है। वीडियो सामने आने के बाद वन्य विभाग भी एक्शन में आया है। अब देखना यह है कि वो क्या कार्रवाई करता है।