मौत का मंजर, सबको एक तरफ हटाकर ड्राइवर ने उफनते नाले में उतार दी वैन..बोला-'मैं पार कर लूंगा'

दिल दहलाने वाला यह वीडियो मध्य प्रदेश के देवास का है। घटना सोमवार को कमलापुर-हाटपिपल्या के बीच डेहरिया नाले पर हुई। यहां रपटे पर तेज बहाव चल रहा था। इसके चलते लोग पानी उतरने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन लोगों के रोकने के बाद भी ड्राइवर ने रपटे पर अपनी वैन उतार दी थी। देखते-देखते लोगों की आंखों के सामने हो गई 4 लोगों की मौत।

/ Updated: Aug 04 2020, 10:36 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

देवास, मध्य प्रदेश. कमलापुर-हाटपिपल्या के बीच डेहरिया नाले पर सोमवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां रपटे पर तेज बहाव चल रहा था। इसके चलते लोग पानी उतरने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन लोगों के रोकने के बाद भी ड्राइवर ने रपटे पर अपनी वैन उतार दी थी। देखते-देखते लोगों की आंखों के सामने 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा दोपहर 3 बजे हुआ। कमलापुर का रहने वाला पप्पू राठौर वैन को ड्राइव कर रहा था। उसमें 3 अन्य लोग बैठे थे। पप्पू ने दुस्साहस दिखाकर लोगों को वहां से हटाया और कहा कि वो रपटा पार कर लेगा। लेकिन बीच रास्ते में उसकी वैन का संतुलन बिगड़ गया। ड्राइवर ने वैन का गेट खोलकर बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। वो वैन के साथ बहता जा रहा था और लोगों से हाथ उठाकर मदद की गुहार लगा रहा था। इसी बीच वहां मौजूद कुछ साहसी लोग उन्हें बचाने नाले में कूद पड़े। लेकिन तब तक वैन बह गई। कुछ दूर ड्राइवर की लाश एक पेड़ में फंसी मिली। बताते हैं कि वैन से रेखाबाई नामक महिला को इलाज के लिए हाटपिपल्या लेकर गए थे। वे वहां से लौट रहे थे।