इंजीनियर चायवाला, कड़क, मसालेदार चाय की महक के लिए छोड़ दी लाखों की नौकरी

वीडियो डेस्क। सुकून के ही लिए छिंदवाड़ा के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ छोटी सी चाय की दुकान खोल ली और आत्मनिर्भर बन गए। मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी करने वाले अंकित नागवंशी लाखों कमाते थे, लेकिन वहां उन्हें वो सुकून नहीं मिला जिसे वे चाहते थे, इसलिए उन्होंने शहर के ELC चौक में खुद का चाय का ठेला लगाकर व्यापार शुरु किया है, जिसका नाम है 'इंजीनियर चायवाला'।

/ Updated: Sep 04 2020, 04:26 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। सुकून के ही लिए छिंदवाड़ा के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ छोटी सी चाय की दुकान खोल ली और आत्मनिर्भर बन गए। मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी करने वाले अंकित नागवंशी लाखों कमाते थे, लेकिन वहां उन्हें वो सुकून नहीं मिला जिसे वे चाहते थे, इसलिए उन्होंने शहर के ELC चौक में खुद का चाय का ठेला लगाकर व्यापार शुरु किया है, जिसका नाम है 'इंजीनियर चायवाला'।

टाइमिंग का रखते हैं ध्यान
अंकित अपने हुनर का चाय की दुकान में भी बखूबी इस्तेमाल करते हैं। बकायदा मोबाइल की घड़ी में देखकर चाय की टाइमिंग फिक्स करते हैं और उस हिसाब से ही चाय को पकाते हैं। अलग-अलग तरह की चाय के साथ ही उन्होंने अपनी कहानी भी लिखी है कि उन्होंने दुकान क्यों खोली और किन-किन संस्थानों में वे अब तक नौकरी कर चुके हैं। अंकित आगे चलकर रेस्टोरेंट खोलना चाहते हैं। 
इंजीनियर चायवाला अंकित नागवंशी सैकड़ों लोगों के लिए मिसाल हैं, जो दिनभर की भागदौड़ भरी जिंदगी न सिर्फ अपना सुकून खो रहे हैं, बल्कि अपने सपनों को भी भूलते जा रहे हैं। हम उनकी इस पहल और आत्मविश्वास को सलाम करते हैं।