Video: 15 रुपये का भुट्टा सुन हैरान रह गए केंद्रीय मंत्री, गरीब बोला गाड़ी देखकर नहीं बताई कीमत
भुट्टे की कीमत 15 रुपये सुन केंद्रीय मंत्री हैरान रह गए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। इस वीडियो पर विपक्ष के लोगों ने भी जमकर निशाना साधा है। बढ़ती महंगाई पर खूब सवाल उठा हैं
वीडियो डेस्क। भुट्टे की कीमत 15 रुपये... जैसे ही ये सुना केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते हैरान रहे गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सिवनी से मंडला की तरफ जा रहे थे तभी उन्होंने गाड़ी रोककर भुट्टे का स्वाद लिया। जैसे ही मंत्री जी ने भुट्टे के पैसे पूछे तो हैरान रह गए। कीमत थी 15 रुपये। उन्होंने मजे लेते हुए कहा कि इतना महंगा। उन्होने कहा कि ये तो फ्री में मिलता है। उन्होने भुट्टे वाले से उसका नाम भी पूछा। और पूरा हिसाब-किताब भी लिया। ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा हम सभी को अपने स्थानीय किसानों और छोटे दुकानदारों से खाद्य वस्तुओं को ख़रीदना चाहिए।