मजनुओं की LIVE पिटाई,सरेराह युवतियों ने इतनी चप्पल मारीं कि हाथ जोड़ पैरों में गिरे मनचले

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के बैतूल में दो मजनुओं के सिर से आशिकी का भूत ऐसे उतरा की अब वे किसी लड़की को देखने की हिम्मत नही करेंगे। जहां छेड़छाड़ से परेशान लड़कियों ने इन मजनुओं की सरेराह चप्पलों से जम कर पिटाई कर दी। दरअसल बैतूल के बैतूल बाजार में बुधवार की शाम को मजदूरी का कार्य करने वाली दो लड़कियों के साथ पास में खड़े दो लड़के फब्तियां कसने और छेड़छाड़ करने लगे। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के बैतूल में दो मजनुओं के सिर से आशिकी का भूत ऐसे उतरा की अब वे किसी लड़की को देखने की हिम्मत नही करेंगे। जहां छेड़छाड़ से परेशान लड़कियों ने इन मजनुओं की सरेराह चप्पलों से जम कर पिटाई कर दी। दरअसल बैतूल के बैतूल बाजार में बुधवार की शाम को मजदूरी का कार्य करने वाली दो लड़कियों के साथ पास में खड़े दो लड़के फब्तियां कसने और छेड़छाड़ करने लगे। पहले तो शिष्टाचारवश लड़कियों ने इन लड़कों को समझाया पर जब वे नहीं माने तब लड़कियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। लड़कियों की आवाज़ सुनकर आस-पास के लोग इक्कठे हो गए और फिर क्या था लड़कियों ने भीड़ और सहयोगियों को देख इन लड़को को अच्छे से सबक सिखाने की ठान ली और फिर चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी।

Related Video