क्या राजधानी भोपाल में लगा रहा है 12 जुलाई से 7 दिन का लॉकडाउन, वीडियो में जानें इसकी सच्चाई
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही जिसमें दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी अविनाश लावनिया ने क्षेत्र की जनता की सुरक्षा और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए क्षेत्र में रविवार 12 जुलाई से 19 जुलाई तक लॉक डाउन करने के आदेश जारी कर दिए है। वायरल खबर में लिखा गया कि 12 जुलाई सुबह 5 बजे से 19 जुलाई रविवार रात्रि 10 बजे तक क्षेत्र की सीमाएं सील रहेंगी, किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी, मेडिकल आपातकाल को छोड़कर दुकानें और संस्थान बन्द रहेंगे। बेरिकेटिंग कर क्षेत्र की सीमाओं को बन्द रखा जाएगा। आज भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि ये खबर झूठी है अफवाह फैलाई जा रही है। मेरे द्वारा ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही जिसमें दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी अविनाश लावनिया ने क्षेत्र की जनता की सुरक्षा और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए क्षेत्र में रविवार 12 जुलाई से 19 जुलाई तक लॉक डाउन करने के आदेश जारी कर दिए है। वायरल खबर में लिखा गया कि 12 जुलाई सुबह 5 बजे से 19 जुलाई रविवार रात्रि 10 बजे तक क्षेत्र की सीमाएं सील रहेंगी, किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी, मेडिकल आपातकाल को छोड़कर दुकानें और संस्थान बन्द रहेंगे। बेरिकेटिंग कर क्षेत्र की सीमाओं को बन्द रखा जाएगा। आज भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि ये खबर झूठी है अफवाह फैलाई जा रही है। मेरे द्वारा ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
सही आदेश क्या हुआ जारी
मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सख्ती शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने हर रविवार को पूरे प्रदेश में बाजार बंद रखने की एडवाइजरी जारी कर दी है। वहीं, भोपाल जिला प्रशासन ने इब्राहिमगंज इलाके में 12 जुलाई की सुबह से 19 जुलाई की रात तक टाेटल लाॅकडाउन रखने का फैसला किया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इस क्षेत्र में दूध, दवा, किराना समेत सभी दुकानें बंद रहेंगी। नगर निगम जरूरी सामान की सप्लाई करेगा। यहां लाेगाें की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। सारी व्यवस्थाओं की माॅनिटरिंग प्रशासन करेगा। यहां बीते एक हफ्ते में 50 संक्रमित मिल चुके हैं।