आसमान से ओलों की फायरिंग, आवाज सुन घरों में जा छिपे लोग, बोले-आज तक नहीं देखा ऐसा भयानक कहर

लाई का महीना खत्म होने वाला है, लेकिन पानी है कि गिरने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा लग रहा है कि जैसे मानसून पूरी तरह से रूठ गया है। आसमान में बादल आते हैं लेकिन बिना बरसे ही चले जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के गुना जिले के चोरोल गांव का है। इस तरह ओले गिर कि जैसे किसी ने गोली से फायरिंग कर दी हो।

Share this Video

गुना (मध्य प्रदेश). जुलाई का महीना खत्म होने वाला है, लेकिन पानी है कि गिरने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा लग रहा है कि जैसे मानसून पूरी तरह से रूठ गया है। आसमान में बादल आते हैं लेकिन बिना बरसे ही चले जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के गुना जिले के चोरोल गांव का है। इस तरह ओले गिर कि जैसे किसी ने गोली से फायरिंग कर दी हो। जिसने भी इन ओलों को गिरते देखा वह सहम गए और डर के चलते छिप गए। ओलों का साइज अमरूद के बराबर था। वह इस तरह आवाज कर रहे थे कि कोई गोली बरसा रहा हो। गांव के लोगों का कहना था कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में इतने बड़े ओले गिरते पहली बार देखा है।  (फोटो प्रतीकात्मक)

Related Video