टाइगर ने युवक पर किया ऐसा दिल दहला देने वाला हमला, मौत को सामने देख पेड़ पर यूं चढ़ गया

वीडियो डेस्क।  मध्य प्रदेश के  पन्ना में टाइगर ने 27 साल के  युवक पर जानलेवा हमला किया है। जहां युवक  टाइगर से अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गए। टाइगर के इस हमले में एक युवक घायल हुआ जिसे हॉस्पिटल में ए़डमिट करवाया गया है।  घटना पन्ना जिले के अमानगंज रेंज बफरजोन की है। मामले पर रिजर्व के अधिकारीयों ने चुप्पी साध रखी है। फिलहाल वह इस मामले पर किसी भी तरह का कोई बयान देने को तैयार नहीं हैं। घटना के बारे में युवक ने ही बताया है कि टाईगर ने हमला किया है।हमले में घायल हुए युवक ने दी घटना की जानकारी
हमले में घायल युवक लाल जू पटेल ने बताया कि वह और उसका भाई बाईक से जा रहे थे। इसी बीच टाईगर बीच आ गया जहां हमने डर के मारे गाड़ी रोक ली और टाईगर हम पर हमला करने को हुआ इससे पहले हम दोनों भाई अलग-अलग दिशा में अलग-अलग पेड़ पर चढ़ गए। टाइगर मेरे पीछे भागा और पेड़ पर चढ़ते वक्क्त मेरे पै

Share this Video

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के पन्ना में टाइगर ने 27 साल के युवक पर जानलेवा हमला किया है। जहां युवक टाइगर से अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गए। टाइगर के इस हमले में एक युवक घायल हुआ जिसे हॉस्पिटल में ए़डमिट करवाया गया है। घटना पन्ना जिले के अमानगंज रेंज बफरजोन की है। मामले पर रिजर्व के अधिकारीयों ने चुप्पी साध रखी है। फिलहाल वह इस मामले पर किसी भी तरह का कोई बयान देने को तैयार नहीं हैं। घटना के बारे में युवक ने ही बताया है कि टाईगर ने हमला किया है।

हमले में घायल हुए युवक ने दी घटना की जानकारी
हमले में घायल युवक लाल जू पटेल ने बताया कि वह और उसका भाई बाईक से जा रहे थे। इसी बीच टाईगर बीच आ गया जहां हमने डर के मारे गाड़ी रोक ली और टाईगर हम पर हमला करने को हुआ इससे पहले हम दोनों भाई अलग-अलग दिशा में अलग-अलग पेड़ पर चढ़ गए। टाइगर मेरे पीछे भागा और पेड़ पर चढ़ते वक्क्त मेरे पै

Related Video