शहीद के पार्थिव शरीर की एक झलक देखने लिए उमड़ा जन सैलाब, रास्ते भर बरसते रहे फूल

वीडियो डेस्क। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए आतंकी विस्फोट में मध्यप्रदेश के राजगढ़ के वीर सपूत मनीष विश्वकर्मा की शहादत पर जहां नगर में दुख छाया हुआ है। वहीं लोग इनकी शहादत पर गर्व कर रहे हैं। जैसे ही मनीष विश्वकर्मा के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से अपने पैतृक गांव खुजनेर के लिए रवाना किया गया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए आतंकी विस्फोट में मध्यप्रदेश के राजगढ़ के वीर सपूत मनीष विश्वकर्मा की शहादत पर जहां नगर में दुख छाया हुआ है। वहीं लोग इनकी शहादत पर गर्व कर रहे हैं। जैसे ही मनीष विश्वकर्मा के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से अपने पैतृक गांव खुजनेर के लिए रवाना किया गया। वैसे ही राजगढ़ जिले के कुरावर से लेकर खुजनेर तक की सड़कों पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ लगी लोग अपने देश पर जान न्यौछावर करने वाले वीर सपूत के अंतिम दर्शनों के लिए सड़कों पर जुड़ चुके हैं और पुष्प वर्षा कर वीर मनीष को नमन किया। 

Related Video