8 राज्यों में राज्यसभा चुनाव, एमपी में राजा महाराजा जाएंगे राज्यसभा ! क्या है गणित

 राज्यसभा की 19 सीटों के लिए 8 राज्यों में वोटिंग जारी है। यह शाम 4 बजे तक चलेगी। शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। दस राज्यों की 24 राज्यसभा सीटों पर भी चुनाव होना था, लेकिन 2 राज्यों की 5 सीटों पर बिना विरोध कैंडिडेट चुन लिए गए। गुजरात की 4 में से 2 सीटों पर भाजपा और 1 पर कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है। 1 सीट पर पेंच फंसा है।  एमपी में राज्यसभा चुनाव की दो सीटें हथियाने के लिए साम-दाम-दंड-भेद का इस्तेमाल शुरु हो चुका है। तीन महीनों में ही पूरे प्रदेश की सियासी तस्वीर बदल चुकी है। 

/ Updated: Jun 19 2020, 03:18 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राज्यसभा की 19 सीटों के लिए 8 राज्यों में वोटिंग जारी है। यह शाम 4 बजे तक चलेगी। शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। दस राज्यों की 24 राज्यसभा सीटों पर भी चुनाव होना था, लेकिन 2 राज्यों की 5 सीटों पर बिना विरोध कैंडिडेट चुन लिए गए। गुजरात की 4 में से 2 सीटों पर भाजपा और 1 पर कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है। 1 सीट पर पेंच फंसा है।  एमपी में राज्यसभा चुनाव की दो सीटें हथियाने के लिए साम-दाम-दंड-भेद का इस्तेमाल शुरु हो चुका है। तीन महीनों में ही पूरे प्रदेश की सियासी तस्वीर बदल चुकी है। जब राज्यसभा की तीन सीटें खाली हुईं थीं। तब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और उस समय कांग्रेस की दो सीटें पक्की नजर आ रही थीं, लेकिन आज हालात बिलकुल जुदा हैं। पहले राज्यसभा की सीटों का गणित समझते हैं अब अगर इन आंकड़ों को देखें तो 52 वोटों के हिसाब से दो सीट के लिए 104 वोट चाहिए । बीजेपी के पास 107 वोट है तो उसकी दो सीटें पक्की मानी जा रही है। लेकिन अगर बीजेपी की ओर से किसी ने क्रॉस वोटिंग की तो उसका गणित बिगड़ जाएगा। इसीलिए बीजेपी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती लिहाजा दो केन्द्रीय मंत्रियों की ड्यूटी चुनाव के लिए लगाई गई है। इसके अलावा बीजेपी ने बैकअप भी तैयार कर लिया है। बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी की जीत की पटकथा कल विधायक दल की बैठक में लिख दी गई जहां दो निर्दलीय विधायकों के साथ सपा, बसपा के विधायक भी पहुंचे । और बीजेपी ने साफ संदेश देने की कोशिश की है कि हमारे पास वोटों की कोई कमी नहीं है।