ग्वालियर में दिखाई दिया विलुप्त प्रजाति का दुर्लभ ब्लैक पैंथर, CCTV में हुआ कैद

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के कैंसर पहाड़िया के जंगल में एक ब्लैक पैंथर होने की खबर से इलाके में दहशत फैल गई है। जंगल से सटा यहां रिहायशी इलाका है। जहां एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में ब्लैक पैंथर की तस्वीरें कैद हुई हैं।
वहीं वन विभाग ने पैंथर होने की सूचना पर जंगल में तलाशी शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों को विशेषकर बच्चों के लिए घर से नहीं निकलने की सलाह दी है। दरअसल कैंसर पहाड़िया के समीप स्थित न्यू विजय नगर में रहने वाले चन्द्र प्रकाश मल्होत्रा के मकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है। गुरुवार शाम सीसीटीवी रिकॉर्डिंग चेक करने के दौरान उन्हें पता लगा कि उनके घर से सटे जंगल में एक ब्लैक पैंथर घूमता हुआ नजर आ रहा है। यह रिकॉर्डिंग 29 सितंबर की रात 8 बजे की थी।वहीं अब वन विभाग की टीम ने सर्चिंग के बाद शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही खासतौर पर बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने देने की हिदायत दी है।वहीं कैंसर पहाड़िया के जंगल में पैंथर होने की खबर मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुँच गया है और यह अमला लगातार जंगल में सर्चिंग कर रहा है। वन विभाग की टीम को सर्चिंग के दौरान पैंथर के पैरों के निशान मिले हैं, जिसके बाद डी.एफ.ओ. अभिनव पल्लव ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो गई है कि CCTV में कैद तस्वीरें ब्लैक पैंथर की ही हैं।

/ Updated: Oct 03 2020, 10:12 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के कैंसर पहाड़िया के जंगल में एक ब्लैक पैंथर होने की खबर से इलाके में दहशत फैल गई है। जंगल से सटा यहां रिहायशी इलाका है। जहां एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में ब्लैक पैंथर की तस्वीरें कैद हुई हैं।
वहीं वन विभाग ने पैंथर होने की सूचना पर जंगल में तलाशी शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों को विशेषकर बच्चों के लिए घर से नहीं निकलने की सलाह दी है। दरअसल कैंसर पहाड़िया के समीप स्थित न्यू विजय नगर में रहने वाले चन्द्र प्रकाश मल्होत्रा के मकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है। गुरुवार शाम सीसीटीवी रिकॉर्डिंग चेक करने के दौरान उन्हें पता लगा कि उनके घर से सटे जंगल में एक ब्लैक पैंथर घूमता हुआ नजर आ रहा है। यह रिकॉर्डिंग 29 सितंबर की रात 8 बजे की थी।वहीं अब वन विभाग की टीम ने सर्चिंग के बाद शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही खासतौर पर बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने देने की हिदायत दी है।वहीं कैंसर पहाड़िया के जंगल में पैंथर होने की खबर मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुँच गया है और यह अमला लगातार जंगल में सर्चिंग कर रहा है। वन विभाग की टीम को सर्चिंग के दौरान पैंथर के पैरों के निशान मिले हैं, जिसके बाद डी.एफ.ओ. अभिनव पल्लव ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो गई है कि CCTV में कैद तस्वीरें ब्लैक पैंथर की ही हैं।