CAA के खिलाफ भाजपा में फैल रहा असंतोष, MP के कुछ पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

भारतीय जनता पार्टी की अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की मध्य प्रदेश इकाई के कुछ पदाधिकारियों ने कुछ दिनों पहले इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि उनका मानना है कि बड़े नेताओं ने कथित रूप से नागरिकता संशोधन अधिनियम पर उनकी चिंताओं को नजरअंदाज कर दिया और राष्ट्रीय रजिस्टर के प्रस्ताव को लागू कर दिया।
 

/ Updated: Jan 14 2020, 09:32 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

भारतीय जनता पार्टी की अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की मध्य प्रदेश इकाई के कुछ पदाधिकारियों ने कुछ दिनों पहले इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि उनका मानना है कि बड़े नेताओं ने कथित रूप से नागरिकता संशोधन अधिनियम पर उनकी चिंताओं को नजरअंदाज कर दिया और राष्ट्रीय रजिस्टर के प्रस्ताव को लागू कर दिया।

देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर भगवा खेमे ने कानून को लेकर 'गलतफहमी' को दूर करने के लिए एक अभियान चलाया है। हालांकि, ऐसा लगता है कि भीतर से असंतोष बढ़ रहा है।

पिछले कुछ हफ्तों में भाजपा के कई मुस्लिम चेहरों ने संशोधित नागरिकता अधिनियम और एनआरसी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पार्टी छोड़ दी है।

खंडवा और खरगोन जैसे जिलों में पदाधिकारियों के पद छोड़ दिए जाने के कुछ दिनों के बाद पार्टी नेतृत्व ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता जावेद बेग को भी निष्कासित कर दिया।