पड़ोसी के प्लॉट तक 'दबंग' पड़ोसी ने खोद डाली सुरंग, फिर उसी रास्ते से कब्जा करने पहुंचा

मारपीट या डरा-धमकाकर जमीन पर कब्जा करने की खबरें तो आपने बहुत सुनी होंगी, लेकिन यहां पुलिस के पास एक हैरान करने वाला मामला पहुंचा। एक दबंग ने किसी के प्लॉट पर कब्जा करने सुरंग बना ली।

Share this Video

इंदौर, मध्य प्रदेश. किसी की जमीन जबरिया हथियाने दबंग क्या नहीं कर गुजरते, यह मामला इसी का हैरान करने वाला उदाहरण है। मध्य प्रदेश में इन दिनों भूमाफियों के खिलाफ सरकार के निर्देश पर जबर्दस्त कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान मंगलवार को पुलिस की जनसुनवाई में यह मामला पहुंचा। फरियादी सायमा पति निजाम अहमद नंदलालपुरा में रहती हैं। उनकी शिकायत सुनकर SSP रुचिवर्धन मिश्रा भी हैरान रह गईं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि नंदकिशोर पांचाला अपने तीन बेटों और 40 बाउंसरों के साथ उसके प्लॉट पर कब्जा करने पहुंचा था। इन लोगों ने इससे पहले उसके प्लॉट तक एक सुरंग बना ली थी। सभी इसी रास्ते से उसके प्लॉट तक पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Related Video