भक्तों को दर्शन देने मास्क पहन निकले कान्हा, एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे लोग
वीडियो डेस्क। पूरा देश आज जन्माष्टमी का पर्व आस्था और भक्ति के साथ मना रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते जन्माष्टमी के मौके पर हर बार की तरह धूमधाम तो नजर नहीं आ रही है। लेकिन आस्था और भक्ति में कोई कमी भी नहीं है बल्कि कोरोना संक्रमण काल में कान्हा भी मास्क पहनकर नगर भ्रमण करते दिखाई पड़ रहे हैं।
वीडियो डेस्क। पूरा देश आज जन्माष्टमी का पर्व आस्था और भक्ति के साथ मना रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते जन्माष्टमी के मौके पर हर बार की तरह धूमधाम तो नजर नहीं आ रही है। लेकिन आस्था और भक्ति में कोई कमी भी नहीं है बल्कि कोरोना संक्रमण काल में कान्हा भी मास्क पहनकर नगर भ्रमण करते दिखाई पड़ रहे हैं।
मामला इंदौर नगर का है जहां जन्माष्टमी के मौके पर हर बार यादव समाज द्वारा भगवान कृष्ण को धूमधाम से रथ यात्रा के जरिए नगर भ्रमण करवाया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल होते हैं। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यात्रा की अनुमति नहीं मिली तो समाज के 5 प्रतिनिधियों ने लड्डू गोपाल को पीपीई किट पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नगर भ्रमण करवाया।