भूखे मगरमच्छों के बीच से गुजरते हैं लोग, जरा सी लापरवाही और बन जाएंगे रात का डिनर

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के  शिवपुरी जिले की रन्नौद तहसील में बीते 2 दिन से बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे माधव सरोवर तालाब से मगरमच्छो  का आवागमन शुरू हो गया, आज सुबह के वक्त विशाल मगरमच्छ ढेकुआ तिराहा के हनुमान मंदिर के सामने रोड पर टहलते हुए ग्रामीणों को दिखा।सुबह-सुबह ग्रामीण अपने मवेशियों को चराने के लिए जंगल में जा रहे थे, जब एकाएक उनकी नजर इस मगर पर पड़ी तो ग्रामीणजन देखकर भयभीत हो गए, सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई  लेकिन वन विभाग  का कोई अमला मौके पर नहीं पहुंचा।एक वन कर्मचारी ने बताया कि हमने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी है, आने वाली है लेकिन  इंतजार करने के बाद भी टीम नहीं आई। ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांधकर खेत से निकाल कर नदी में छोड़ दिया।मगरमच्छ के हाईवे पर आने से जाम के हालात बन गए करीब 10 मिनट का नजारा रोड पर ग्रामीणों ने देखा।

/ Updated: Aug 07 2020, 04:52 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के  शिवपुरी जिले की रन्नौद तहसील में बीते 2 दिन से बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे माधव सरोवर तालाब से मगरमच्छो  का आवागमन शुरू हो गया, आज सुबह के वक्त विशाल मगरमच्छ ढेकुआ तिराहा के हनुमान मंदिर के सामने रोड पर टहलते हुए ग्रामीणों को दिखा।सुबह-सुबह ग्रामीण अपने मवेशियों को चराने के लिए जंगल में जा रहे थे, जब एकाएक उनकी नजर इस मगर पर पड़ी तो ग्रामीणजन देखकर भयभीत हो गए, सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई  लेकिन वन विभाग  का कोई अमला मौके पर नहीं पहुंचा।एक वन कर्मचारी ने बताया कि हमने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी है, आने वाली है लेकिन  इंतजार करने के बाद भी टीम नहीं आई। ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांधकर खेत से निकाल कर नदी में छोड़ दिया।मगरमच्छ के हाईवे पर आने से जाम के हालात बन गए करीब 10 मिनट का नजारा रोड पर ग्रामीणों ने देखा।