विकास की मौत के बाद साले ने बदला रंग... छोड़ा बहन का साथ, कहा- अन्याय का अध्याय समाप्त

वीडियो डेस्क। यूपी का नामी गैंगेस्टर विकास दुबे के पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद उसके अपराधों के किताब बंद हो गई है। जिसके बाद अब यूपी एसटीएफ पुलिस इस मामले से जुड़े लोगों को पूछताछ के बाद एक एक करके रिहा कर रही है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। यूपी का नामी गैंगेस्टर विकास दुबे के पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद उसके अपराधों के किताब बंद हो गई है। जिसके बाद अब यूपी एसटीएफ पुलिस इस मामले से जुड़े लोगों को पूछताछ के बाद एक एक करके रिहा कर रही है। इसी क्रम में गैंगेस्टर विकास के एमपी के शहडोल जिले में रहने वाले साले राजू खुल्लर और उसके बेटे को आज यूपी एसटीएफ टीम घर छोड़ी। जिसके बाद राजू व उसके परिवार के लोगो ने राहत की सास ली, वही राजू अपने व विकास के अतीत के बारे में बताते हुए विकास को उसके गुनाहों की सजा मिली की बात कहते हुए एमपी यूपी सरकार को धन्यवाद प्रेषित किया है।

Related Video