अंतरिक्ष से लेकर किताबों के पाठ तक दीवारों पर मिलेगा हर सवाल का जवाब, ऐसा है ये अनोखा सरकारी स्कूल
वीडियो डेस्क। छिंदवाड़ा के मोहखेड़ विकासखंड के पौनारी गाँव का सरकारी स्कूल ऐसा है जहाँ की हर दीवार कुछ कहती है और सिखाती है। स्कूल के कमरों में क,ख,ग से लेकर गणित के सूत्र और विज्ञान की परिभाषाओं के साथ ही अंग्रेजी बातें और स्कूल की बाउंड्रीवाल में संदेश देते चित्र जिसे देखकर कोई भी कहता है स्कूल हो तो ऐसा।
वीडियो डेस्क। छिंदवाड़ा के मोहखेड़ विकासखंड के पौनारी गाँव का सरकारी स्कूल ऐसा है जहाँ की हर दीवार कुछ कहती है और सिखाती है। स्कूल के कमरों में क,ख,ग से लेकर गणित के सूत्र और विज्ञान की परिभाषाओं के साथ ही अंग्रेजी बातें और स्कूल की बाउंड्रीवाल में संदेश देते चित्र जिसे देखकर कोई भी कहता है स्कूल हो तो ऐसा। नजारा है पौनारी के प्राथमिक शाला का जहाँ के बच्चें अगर किसी दिन स्कूल बस्ता भी ना लाएं तो दीवारों से ही उनकी पढ़ाई हो जाती है क्योंकि दीवारों में ही सारे पाठ अंकित करा दिए गए हैं। खुद बच्चों को स्कूल आने में खुशी मिलती है और चाव से वे पढ़ते भी हैं।
स्कूल में पहली से पांचवी तक 22 बच्चे हैं और सभी बच्चे अनुशासन के साथ ही पढ़ाई में भी अव्वल हैं, में पोषण वाटिका से लेकर किचन तक ऐसा है मानो किसी होटल से कम नहीं,इस स्कूल में आने वाला हर बच्चा हो या फिर कोई भी देखकर यही कहता है स्कूल हो तो ऐसा। क्योंकि असल में शिक्षा का मंदिर ऐसा ही होना चाहिए।