क्रिकेट की पिच पर कैद हुई LIVE मौत, रन के लिए आगे बढ़ा खिलाड़ी फिर पीछे खींचा पैर, इसके बाद जमीन पर बैठ गया
वीडियो डेस्क। पुणे में क्रिकेट मैच के दौरान नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े बल्लेबाज का दिल का दौरा पड़ने से बुधवार को दर्दनाक मौत हो गई। यह मामला पुणे के जुन्नर तालुका तहसील का है। नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़ा यह बल्लेबाज पहले रन के लिए आगे बढ़ता है, उसके बाद वह अपना पांव पीछे खींचता है। वह जब नॉन स्ट्राइक छोर पर पहुंचता है उसके बाद वह जमीन पर बैठने की कोशिश करता है लेकिन वह नीचे गिर जाता है। मृतक का नाम बाबू नलावड़े बताया जा रहा है। जिनकी उम्र 47 साल थी। बाबू नलावड़े को तत्काल डॉ. राउत के पास ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
वीडियो डेस्क। पुणे में क्रिकेट मैच के दौरान नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े बल्लेबाज का दिल का दौरा पड़ने से बुधवार को दर्दनाक मौत हो गई। यह मामला पुणे के जुन्नर तालुका तहसील का है। नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़ा यह बल्लेबाज पहले रन के लिए आगे बढ़ता है, उसके बाद वह अपना पांव पीछे खींचता है। वह जब नॉन स्ट्राइक छोर पर पहुंचता है उसके बाद वह जमीन पर बैठने की कोशिश करता है लेकिन वह नीचे गिर जाता है। मृतक का नाम बाबू नलावड़े बताया जा रहा है। जिनकी उम्र 47 साल थी। बाबू नलावड़े को तत्काल डॉ. राउत के पास ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।