गांव से भैया-भाभी के पास मुंबई आए थे कांस्टेबल मांगीलाल, 'जीजाजी' के संग मिलकर कर दिया गजब 'ड्रामा'
ये हैं सब टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'जीजाजी छत पर हैं' में कांस्टेबल मांगीलाल का किरदार निभा रहे साहेब दास मानिकपुरी। छत्तीसगढ़ के एक छोटे-से आदिवासी गांव से निकलकर मुंबई में अपनी पहचान बनाने वाले साहेब दास का यह इंटरव्यू asianetnews हिंदी के लिए निखिल खुराना ने लिया। निखिल इसी सीरियल में पंचम बने हुए हैं।
मुंबई. यह हैं सब टीवी के लोकप्रिय शो 'जीजाजी छत पर हैं' के शरारती कांस्टेबल मांगीलाल! इस किरदार का जीवंत बनाया है साहेब दास मानिकपुरी ने। साहेब दास भाटापारा(छत्तीसगढ़) के छोटे-से आदिवासी बाहुल्य गांव भैसा सकरी के रहने वाले हैं। यह जानकर ताज्जुब होगा कि जब साहेब दास मुंबई पहुंचे, तब वे ठीक से हिंदी तक नहीं बोल पाते थे। लेकिन आज वे हिंदी में फर्राटे से संवाद बोलते हैं। उनके बोलने का अंदाज और हाव-भाव दर्शकों को हंसाता रहता है। साहेब दास 'मे आई कमिंग मैडम’ में भी नजर आए। लेकिन यह सीरियल बंद होते ही वो भी गायब हो गए। करीब 4 महीने किसी सीरियल में नहीं दिखाई दिए। हालांकि कुछ विज्ञापन किए। लेकिन 'जीजाजी छत..' सीरियल ने उन्हें लोकप्रिय बना दिया। asianetnews हिंदी के लिए इसी सीरियल में पंचम का किरदार निभा रहे निखिल खुराना ने लिया उनका इंटरव्यू।