महिलाओं को 'भूतनी' कहता था, लेकिन उसे नहीं पता था इस अंदाज में उसका भी उतरेगा 'भूत'

यह वीडियो महाराष्ट्र के पुणे का है। महिलाओं से जो आदमी मार खा रहा है, वो खुद को परम ज्ञानी बाबा कहता था। बाबा और उसका बेटा महिलाओ को भूतनी का डर दिखाकर ठगते थे। कहा जा रहा है कि वे लड़कियों से छेड़छाड़ का वीडियो भी बना लेते थे। फिर ब्लैकमेल करते थे।
 

Share this Video

पुणे. महिलाओं को 'भूतनी' कहने वाले ढोंगी बाबा की सबने मिलकर अच्छे से खबर ले डाली। महिलाओं ने मिलकर उसका मुंह काला किया और पीट-पीटकर उसके सिर से जादू-टोने का भूत उतार दिया। बाद में ढोंगी बाबा को पुलिस के हवाले कर दिया गया। रास्तापेठ पुलिस ने आरोपी बाबा नंदकुमार वसंत भागवत के खिलाफ अंधविश्वास फैलाने और लोगों को ठगने का केस दर्ज किया है। यह वीडियो सोमवार सुबह का है। बाबा भूत-प्रेत का डर दिखाकर महिलाओं से पैसे ऐंठता था। बाबा के संग उसका बेटा अभिजीत भी रहता था। हालांकि बेटा फरार है। आरोप है कि बाबा लड़कियों से अश्लील हरकतें करके उनका वीडियो बना लेता था। फिर ब्लैकमेल करता था। जब महिलाओं को इसकी भनक लगी, तो सबने मिलकर बाबा को पकड़ा और खूब पीटा।

Related Video