दे पटखनी...दे पटखनी...की आ रही थीं आवाजें, पहाड़ों की चोटियों पर बैठकर लोग ले रहे थे मजा

छतरपुर जिले के बारीगढ़ के माता धंधागिरि मंदिर परिसर में नगर परिषद द्वारा 2 दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। मेले के तहत 2 दिवसीय अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता भी हुई। दंगल के दूसरे दिन बुधवार को देश के ख्यातिप्राप्त पहलवानों के बीच अनेक जोरदार रोमांचक कुश्ती हुई। 

/ Updated: Jan 16 2020, 07:21 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। छतरपुर जिले के बारीगढ़ के माता धंधागिरि मंदिर परिसर में नगर परिषद द्वारा 2 दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। मेले के तहत 2 दिवसीय अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता भी हुई। दंगल के दूसरे दिन बुधवार को देश के ख्यातिप्राप्त पहलवानों के बीच अनेक जोरदार रोमांचक कुश्ती हुई। क्षेत्रीय पहलवानों ने भी देश के ख्यातिप्राप्त पहलवानों से हाथ मिलाकर अखाड़े में दांव पेंच आजमाए। दंगल प्रतियोगिता के लिए अखाड़ा दो पहाड़ों के बीच में बनाया जाता है। क्षेत्र में कुश्ती के प्रति लोगों में काफी उत्साह रहता है। दंगल के दौरान हजारों की संख्या में लोग आमने सामने के दोनों पहाड़ों में बैठते हैं। दंगल को देखने भी दोनों पहाड़ों की चोटी तक हजारों की संख्या में लोगों ने कुश्ती का आनंद उठाया।