एक साथ घर पहुंची 8 लाश, पूरे परिवार की मौत की खबर सुन चीत्कार से गूंजा पूरा इलाका

नेपाल के एक होटल में मंगलवार को 8 भारतीय पर्यटकों के शव बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि इनकी मौत गैस लीक होने के बाद दम घुटने से हुई। सभी पर्यटक केरल के हैं। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि पर्यटकों के शव काठमांडू से तिरुअनंतपुरम लाए जा रहे हैं। 15 लोगों का एक दल नेपाल घूमने आया था। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। नेपाल के एक होटल में मंगलवार को 8 भारतीय पर्यटकों के शव बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि इनकी मौत गैस लीक होने के बाद दम घुटने से हुई। सभी पर्यटक केरल के हैं। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि पर्यटकों के शव काठमांडू से तिरुअनंतपुरम लाए जा रहे हैं। 15 लोगों का एक दल नेपाल घूमने आया था। बताया जा रहा है कि तिरुअनंतपुरम के निवासी रंजीत और प्रवीण के परिवार होटल में मृत पाए गए। दोनों की पत्नियां और 4 बच्चों के शव भी होटल में मिले। मैनेजर के मुताबिक, सभी लोग सोमवार रात 9:30 बजे पोखरा रिजॉर्ट में आए। इन लोगों ने कमरे को गर्म रखने के लिए गैस हीटर ऑन किया था। 8 लोग एक ही कमरे में ठहरे थे। जिस रूम में आठों पर्यटक ठहरे थे, उसके सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद थीं। 

Related Video