97 साल की इस अम्मा ने उठाया है अपने गांव का बीड़ा, देश भर के लिए बनीं है मिसाल

राजस्थान में हुए पंचायत चुनाव के दौरान एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां सीकर में सरपंच के पद पर उम्रदराज विद्यादेवी निर्वाचित हुई हैं। विद्यादेवी की उम्र है 97 साल। उन्हें राजस्थान की सबसे उम्रदराज सरपंच माना जा रहा है। वे पहले चरण में नीमकाथाना के पुरान बास ग्राम पंचायत से सरपंच चुनी गई हैं।

Share this Video

राजस्थान में हुए पंचायत चुनाव के दौरान एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां सीकर में सरपंच के पद पर उम्रदराज विद्यादेवी निर्वाचित हुई हैं। विद्यादेवी की उम्र है 97 साल। उन्हें राजस्थान की सबसे उम्रदराज सरपंच माना जा रहा है। वे पहले चरण में नीमकाथाना के पुरान बास ग्राम पंचायत से सरपंच चुनी गई हैं। विद्यादेवी ने अपनी जीत के लिए भगवान के साथ गांववालों को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि वे अपने गांव के विकास पर ध्यान देंगी। गांव को स्वच्छ बनाने की दिशा में भी काम करेंगी।

Related Video