Video: 'तुमने मेरे जीने की कोई वजह नहीं छोड़ी'... वीडियो जारी कर BJP सांसद की बहू ने काटी हाथ की नस

वीडियो डेस्क। मोहनलाजगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष द्वारा कथित खुद पर गोली चलवाने मामले में नया मोड़ आ गया है। रविवार को आयुष, हजरतगंज थाने में पेश हुआ था। इससे पहले वह फरार था और वीडियो वायरल कर अपनी पत्नी अंकिता पर गंभीर आरोप लगाए थे। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। मोहनलाजगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष द्वारा कथित खुद पर गोली चलवाने मामले में नया मोड़ आ गया है। रविवार को आयुष, हजरतगंज थाने में पेश हुआ था। इससे पहले वह फरार था और वीडियो वायरल कर अपनी पत्नी अंकिता पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद अंकिता ने उसका नार्को टेस्ट कराने की अपील की थी। वहीं अब नए मामले में रात में उसकी पत्नी अंकिता सिंह ने उनके ही घर के सामने अपने हाथ की नस काट ली। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में उन्होंने सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। नस काटने से पहले अंकिता ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो रो रो कर अपनी आपबीती बता रही है। बता दें कि करी बता दें कि मड़ियांव कोतवाली क्षेत्र में 2 मार्च की रात 2:10 बजे भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर फायरिंग हुई थी। बाद में इस मामले में आयुष के साले आदर्श को पुलिस ने साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आत्महत्या की कोशिश से पहले अंकिता ने 5 मिनट 10 सेकंड का वीडियो जारी किया था, जो अब वायरल है। इसमें वो रोते हुए कह रही हैं कि मैं इस दुनिया से जा रही हूं। आयुष मेरी कोई गलती नहीं थी, लेकिन तुमने मेरे जीने की कोई वजह नहीं छोड़ी। तुम मुझे छोड़ कर चले गए। एक बार भी यह नहीं सोचा कि मेरा क्या होगा? तुम्हारी मां विधायक है और बाप सांसद है तो मेरी कोई नहीं सुनेगा।

Related Video