मौत का तांडव करने के बाद पार्किंग में छिपा था शाहरूख, पुलिस ने बताई वारदात के बाद की पूरी कहानी

सीएए को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान फायरिंग करने और दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल दीपक के सीन पर पिस्टल तानने वाले आरोपी शाहरूख को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने शामली से गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि शाहरूख हिंसा के बाद से ही फरार चल रहा था। दिल्ली पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की पूरी जानकारी दी।  
 

/ Updated: Mar 03 2020, 07:48 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। सीएए को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान फायरिंग करने और दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल दीपक के सीन पर पिस्टल तानने वाले आरोपी शाहरूख को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने शामली से गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि शाहरूख हिंसा के बाद से ही फरार चल रहा था। दिल्ली पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की पूरी जानकारी दी।  

शामली से किया गया गिरफ्तार 
बीते 24 फरवरी को मौजपुर चौक पर तीसरी बटालियन में तैनात हवलदार दीपक दहिया पर सामने से पिस्टल तानने व दंगे में सात गोलियां चलाने वाले आरोपित शाहरुख को पकड़ना दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थी।   स्पेशल सेल को 26 फरवरी को इसे दबोचने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 6 दिनों से स्पेशल सेल उत्तर प्रदेश के शामली के कुछ कस्बों के आसपास डेरा डाले हुई है। पंजाब, मुजफ्फरनगर व कैराना में भी सेल की टीमें शाहरुख के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी थी। शाहरुख  के घर के सभी सदस्य भी फरार बताए जा रहे हैं।