बजट: वित्त मंत्री के हाथ में रखा बही खाता, पहली तस्वीर आई सामने

मोदी सरकार 2.0 का पूर्ण बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज यानी शनिवार को पेश किया जाएगा। इस बजट से देश के लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं।

Share this Video

वीडियो डेस्क। मोदी सरकार 2.0 का पूर्ण बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज यानी शनिवार को पेश किया जाएगा। इस बजट से देश के लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं। महंगाई और अर्थव्यवस्था में सुस्ती के कारण आमदनी ठहरने का सबसे ज्यादा असर मिडिल क्लास पर पड़ा है। उद्योग के लिए सरकार पहले ही घोषणाएं कर चुकी है, इसलिए देश का मिडिल क्लास इस बात की उम्मीद जता रहा है कि राहत पाने की अब उनकी बारी है और इस बजट से इनकम टैक्स में राहत की उनकी पुरानी मांग जरूर पूरी होगी।इसके अलावा, सीनियर सिटिजंस और अफॉर्डेबल मकानों का सपना देखने वाले लोग भी सरकार की ओर निगाहें टिकाएं हुए हैं। लोगों की नजरें इस बात पर भी टिकी होंगी कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट दस्तावेज ब्रीफकेस में लेकर आएंगी या पारंपरिक बही-खाता के रूप में, जैसा उन्होंने अपने पहले बजट में किया था। बजट पेश होने में बस कुछ घंटे का वक्त बचा है, ऐसे में हम एक नजर डालते हैं मिडिल क्लास की उन मांगों पर जिनके पूरी होने पर वे राहत की सांस लेंगे।

Related Video