सेना प्रमुख नरवणे के इस सबसे खतरनाक बयान से जरूर हिल गया होगा पाकिस्तान

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने साल की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, तीनों सेनाओं में तालमेल सबसे ज्यादा जरूरी है। भविष्य में युद्ध नेटवर्क आधारित होंगे। सेनाओं को भविष्य के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। 

/ Updated: Jan 11 2020, 03:17 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने साल की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, तीनों सेनाओं में तालमेल सबसे ज्यादा जरूरी है। भविष्य में युद्ध नेटवर्क आधारित होंगे। सेनाओं को भविष्य के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा, रक्षा स्टाफ के प्रमुख (सीडीएस) का गठन और सैन्य मामलों के विभाग का निर्माण एकीकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है और हम अपनी ओर से यह सुनिश्चित करेंगे कि यह सफल हो। सेना के रूप में हम भारत के संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ लेते हैं और हमें हर समय अपने सभी कामों में इसका मार्गदर्शन लेते हैं। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर अखंड भारत का हिस्सा है। अगर संसद यह चाहती है कि क्षेत्र (पीओके) भी हमारे क्षेत्र में शामिल हो। इससे संबंधित आदेश जब भी आएगा, हम उचित कार्रवाई के लिए तैयार हैं।