बगदाद एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला, जान बचाने इधर-उधर भागते दिखे लोग

इराक के बगदाद एयरपोर्ट पर रॉकेट हमले में 7 लोगों की मौत हो गई। इसमें 'US स्ट्राइक' में इरान और इराक के टॉप कमांडर की मौत हुई है. इराकी स्टेट टीवी ने कहा है कि ईरान के टॉप कमांडर कासेम सोलेमानी और इराक के हशद अल-शाबी मिलिट्री फोर्स के डिप्टी हेड भी हमले में मारे गए हैं। 
 

Share this Video

वीडियो डेस्क। इराक के बगदाद एयरपोर्ट पर रॉकेट हमले में 7 लोगों की मौत हो गई। इसमें 'US स्ट्राइक' में इरान और इराक के टॉप कमांडर की मौत हुई है. इराकी स्टेट टीवी ने कहा है कि ईरान के टॉप कमांडर कासेम सोलेमानी और इराक के हशद अल-शाबी मिलिट्री फोर्स के डिप्टी हेड भी हमले में मारे गए हैं। 

Related Video